नोएडा, मई 21 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। ससुराल गए व्यक्ति के होशियारपुर स्थित घर का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के गहने और नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। पड़ोसियों ने वीडियो कॉल कर पीड़ित को घटना की जानकारी दी। सेक्टर-49 पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत में होशियारपुर गांव के गली नंबर सात में रहने वाले नयन कुमार ने बताया कि 11 मई को वह दोपहर एक बजकर 11 मिनट पर मडर्स डे अवसर पर अपने ससुराल दिल्ली गए थे। उसी दिन 11 बजे रात को नयन को उसके पड़ोसी ने कॉल की और बताया कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है और अंदर रखा सारा सामान बिखरा हुआ है। पूरे घर का वीडियो बनाकर पड़ोसी ने शिकायतकर्ता के मोबाइल पर भेजा। घटना की जानकारी होते ही नयन तुरंत ससुराल से अपने घर की तरफ रवाना हो गए। घर पहुंचकर शिकायतकर...