गाज़ियाबाद, जनवरी 30 -- लोनी। इंद्रापुरी कॉलोनी में चोर घर से लाखों रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए। वारदात के समय परिवार के लोग घर में सो रहे थे। सुबह उठने पर सामान अस्त-व्यस्त मिला तो पुलिस को सूचना दी। संगीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मायके गई थीं। घर में पति सो रहे थे। चोर घर से लाखों रुपये के गहने और 14 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि जल्द खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...