चंदौली, अक्टूबर 2 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया कोतवाली क्षेत्र के उसरी गांव में बुधवार को तब राहत की सांस ली गई जब दो दिनों से दहशत फैलाए बैठी एक नागिन को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाल लिया। अधिवक्ता श्रीनिधि पांडेय के घर में यह नागिन बार-बार दिखाई दे रही थी, जिससे परिवारजन लगातार भयभीत थे और रात-दिन सहमे हुए थे। सूचना पर पहुंचे मिर्जापुर जिले के डोहरी गांव निवासी सर्प विशेषज्ञ महेश सिंह ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद नागिन को पकड़ लिया। इसके बाद उसे लोहे के बड़े ड्रम में रखकर सुरक्षित जंगलों में छोड़ा गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने राहत महसूस की और महेश सिंह के सफल प्रयास और साहस की सराहना की। परिवार के सदस्यों ने कहा कि बीते दो दिनों से नागिन की मौजूदगी ने सभी को चैन से सोने नहीं दिया था। नागिन के निकल जाने के बाद जहां परिवार न...