गाज़ियाबाद, फरवरी 12 -- मोदीनगर, संवाददाता। कस्बा फरीदनगर की एक कॉलोनी से 23 वर्षीय युवती घर से दो लाख रुपये लेकर फरार हो गई। परिजनों ने दूसरे समुदाय के युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। कस्बा फरीदनगर की एक कॉलोनी निवासी एक महिला परिवार सहित रहती है। महिला ने बताया कि उनकी 23 वर्षीय पुत्री घर में रखे दो लाख रुपये की नकदी लेकर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी युवती नहीं मिली। परिजनों ने कस्बा निवासी राशिद उर्फ मोनू पर अपहरण करने का शक जाहिर करते हुए तहरीर दी है। अलग-अलग समुदाय का मामला होने के कारण तनाव बना हुआ है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। युवती की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है। जल्द ही युवती को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लया ...