रुडकी, सितम्बर 28 -- पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो दिन पूर्व उनकी बेटी घर से रुड़की के लिए निकली थी, लेकिन वह शाम तक वापस नहीं लौटी। लड़की के न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने लापता हुई बेटी की तलाश शुरू कर दी। लेकिन युवती का कोई पता नहीं चल पाने पर पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता लड़की की तलाश शुरु कर दी है। उप निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि जल्द ही लड़की की बरामदगी कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...