हापुड़, जून 13 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गंदूनगला निवासी जोगेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि 6 जून को उसकी पत्नी पिंकी अपनी बेटी शीपल (13) के साथ घर से संदिग्ध दशा में लापता हो गई। तलाश करने के दौरान 9 जून को पिंकी हापुड़ में मिली, लेकिन शीपल का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पीडि़त ने बताया कि दोनों मां और बेटी मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। पीडि़त ने बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि लापता किशोरी की तलाश कराई जा रही है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...