रुडकी, मार्च 10 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर अपनी पुत्री के लापता हो जाने की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित ने उसकी बेटी को तलाशने की मांग पुलिस से की है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि तीन मार्च को उसकी पुत्री घर से उस समय लापता हो गई, जब घर के सभी सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। परिजनों के घर आने पर पुत्री घर पर नहीं थी। आसपास गांव में पता करने पर उसका कुछ भी पता नहीं लग पाया। बाद में जान पहचान और रिश्तेदारों में भी पता किया, लेकिन उनकी बेटी का कुछ पता नहीं लग पाया है। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...