बेगुसराय, मई 9 -- बेगूसराय। आरपीएफ ने घर से भागे एक बच्चा सहित ट्रेन छूटे एक बच्चे को बरामद किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि एक बच्चा मां के डांटने पर पैसेंजर ट्रेन से भागकर बेगूसराय स्टेशन आ गया था। प्लेटफार्म डयूटी पर तैनात जवान की नजर इस भटक रहे बच्चे पर पड़ी और जवान ने बच्चे को अपनी सुरक्षा में लेकर पूछताछ की तो मामला घर से भागने का पाया। बच्चा अपना नाम मुकेश कुमार, पिता का नाम मिथिलेश पंडित, घर रंगरा व जिला भागलपुर बताया। मामले की सूचना परिजनों को देते हुए बच्चे को सौंप दिया गया। वहीं दूसरा बच्चा कविगुरु एक्सप्रेस से कंट्रोल की सूचना पर बरामद किया गया है। इसमें बच्चा अपने पिता के साथ इस ट्रेन में सफर कर रहा था। बच्चा का पिता पानी लेने ट्रेन से उतरा और ट्रेन इसी दौरान खुल गयी। सूचना पर बच्चे और सामान को बेगूसरा...