गाजीपुर, मई 1 -- गाजीपुर। रेलवे स्टेशन पर पुलिस को एक किशोर रोता हुआ मिला। जीआरपी ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर किशोर को देखा तो थाने ले गई। पूछताछ में अपना नाम और पता बताया। वह थाना कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है और उसकी उम्र 13 वर्ष है। बच्चे ने बताया कि वह घर से नाराज होकर भाग आया था। पुलिस ने तुरंत बच्चे के परिवार को सूचित किया। इसके बाद बच्चे की मां थाने पहुंची। बच्चे ने अपनी मां की पहचान की। फिर उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...