गोंडा, नवम्बर 13 -- धानेपुर, संवाददाता। एक पखवाड़े पहले नाटकीय ढंग से प्रेमी संग भागी युवती ने मंदिर में शादी कर ली थी। बीते बुधवार को पुलिस टीम ने गोंडा पुलिस आफिस के पास से युवती को बरामद कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां पर बालिग लड़की ने प्रेमी संग जाने की इच्छा जताई। इस पर उसे प्रेमी के सुपुर्द कर दिया गया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक 18 साल की युवती बीते 21 अक्तूबर की शाम करीब सात बजे नाटकीय ढंग से प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई थी। इस पर परिजनों की ओर से बड़का गांव विशंभरपुर के रहने वाले युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि युवती को गोंडा पुलिस आफिस के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया। विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए न्यायालय के समक...