लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और चाइल्डलाइन ने 'ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत गुरुवार को लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग लड़की को बचाया। उप निरीक्षक सूरज थापा और टीम ने गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 02 और 03 के पास 15 वर्षीय बच्ची को रोते हुए पाया। जांच पड़ताल में बच्ची बहराइच की रहने वाली है। उसने बताया कि वह घर से डांट पड़ने के कारण नाराज होकर भाग आई थी और मुंबई जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रही थी। रेलवे प्रशासन ने बच्ची को चाइल्डलाइन, लखनऊ जंक्शन को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...