गाजीपुर, अप्रैल 30 -- गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के अवथहीं गांव से बीते 21 अप्रैल को घर से लापता हुई तीन किशोरियों को पुलिस ने सोमवर की देर रात दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया। अब पुलिस की एक टीम किशोरियों को वापस लाने के लिए गई है। वापस लौटने पर ही किशोरियों के घर से जाने का कारण पता चल सकेगा। बता दें कि 21 अप्रैल की रात में अवथहीं गांव की रहने वाली तीन किशोरी 17 वर्षीया नंदनी, 14 वर्षीया सुमन कुमारी और प्रीती लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन पता नहीं चला तो पुलिस से 24 अप्रैल को शिकायत की। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। पता चला कि तीनों किशोरी दिल्ली में है जिसके बाद भांवरकोल पुलिस की एक टीम उन्हें लाने निकल गई है। एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि तीनों किशोरियों को बरामद कर लिया गया है। पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि ...