कानपुर, नवम्बर 6 -- मां की डांट से नाराज हो छोड़ा था घर कैमरे खंगाल किशोरी तक पहुंची पुलिस कानपुर, संवाददाता। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में मां की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर गई कक्षा छह की छात्रा को पुलिस ने शुक्लागंज से सकुशल बरामद कर लिया। बेटी को सही-सलामत देख परिजनों ने खाकी का आभार जताया। पढ़ाई को लेकर मां से मिलने वाली डांट-फटकार से नाराज होकर गुरुवार तड़के 12 वर्षीय किशोरी दुकान से सामान लेने के बहाने अचानक कहीं चली गई थी। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अनहोनी की आशंका को देख रूट में लगे 25 सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल मारी। सुराग मिलने के बाद पुलिस स्टेप बाय स्टेप फुटेज खंगाल शुक्लागंज पहुंची, जहां गुमसुम बैठी किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। चौकी प्रभारी न्यू आजाद नगर अंकुर मलिक ने बताया कि पूछताछ में किशोरी ने मां की डांट से ...