रुडकी, नवम्बर 26 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक घर से भटके हुए दो बच्चों को जनता द्वारा मंगलवार देर शाम को सुरक्षा की दृष्टि से कोतवालाी लाया गया। इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने बताया कि दोनों बच्चे अपना नाम और निवास स्थान बताने में सक्षम नहीं थे। पुलिस के अथक प्रयास के बाद बच्चों के परिजनों तक पुलिस पहुंची। जिसके बाद परिजन गंगनहर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने दोनों ही बच्चों को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। दोनों बच्चों की आयु चार साल है। पूर्वी अंबर तालाब के रहने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...