पूर्णिया, सितम्बर 15 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थानाक्षेत्र के घरारी गांव और कजरा गांव में नाबालिग लड़कियों के अपहरण और घर से भगाने के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। इन घटनाओं को लेकर पीड़ित परिवारों ने मीरगंज थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पहले मामले में घरारी गांव की एक महिला ने अपने पड़ोस के युवक व उसके परिवार पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसकी बेटी को बिना इजाजत घर से भगाकर ले गए। थाने में दर्ज कराए गए आवेदन में बताया गया है कि यह युवक और उसके माता-पिता लड़की को अपने साथ ले गए हैं। फिलहाल लड़की का कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है। दूसरे मामले में रंगपुरा गांव से एक नाबालिग लड़की के अचानक घर से गायब होने की सूचना मिली। उसकी मां ने बताया कि बेटी हाल ही में मैट्रिक प...