बलिया, नवम्बर 27 -- रेवती (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर निवासी 25 वर्षीय विक्की सिंह को बुधवार की रात घर से बुलाकर अज्ञात बदमाशो ने फाइटर और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। बताया जाता है की रात 10 बजे कुछ लोग घर पर पहुंचे और विक्की को आवाज दी। उसके पिता प्रसिद्ध सिंह ने गेट खोला तब तक विक्की भी आ गया। इसी दौरान घर के बाहर विक्की से मारपीट करने लगे। शोरगुल होता देख सभी हमलावर भाग गए। चोटिल विक्की का उपचार सीएचसी रेवती में कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...