हापुड़, दिसम्बर 18 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवरंगपुरी साकेत में एक युवक को घर से बुलाकर दो लोगों समेत अज्ञात लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेड़ा निवासी राहुल शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि वह वर्तमान मे नवरंगपुरी साकेत में कुलदीप शर्मा के मकान में रहता है। 16 दिसंबर की रात करीब साढ़े दस बजे उसके पास मोहल्ला निवासी वर्दान सोनी के नंबर से फोन आया। जिसने उसे घर के बाहर बुलाया । जब वह घर के पीछे ग्राउंड में पहुंचा तो वहां वर्दान सोनी व उसके मामा के लड़के दिपांशु सोनी व कुछ अज्ञात व्यक्तियो के साथ उसके साथ गाली गालौच कर उसके साथ मारपीट कर जमकर मारपीट ...