फिरोजाबाद, अप्रैल 16 -- शिकोहाबाद के नगला केवल में एक युवक को घर से बुलाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। जिससे युवक लहूलुहान हो गया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। राजीव कुमार पुत्र बदन सिंह निवासी नगला केवल 12 अप्रैल की शाम गांव के ही आकाश पुत्र पप्पू ने कन्थरी चौराहा पर मिलने के लिए बुलाया। जब वह चौराहा पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद हर्ष पुत्र विनोद ठाकुर, पप्पी पुत्र रामौतार गाली गलौज करने लगे। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने युवक के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर दिया। जिससे युवक का सिर फट गया। घटना में युवक लहूलुहान हो गया। घटना के बाद युवक ने शोर मचा दिया। यह देखकर आरोपी युवक पीड़ित व उसकी बच्ची प्रयांशी को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू...