रुडकी, जून 18 -- क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी दीक्षित कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार देर शाम गांव के ही वंश कुमार ने उसे फोन कर गांव के पास नहर कोठी पर कुछ जरूरी कार्य होने की बात कहकर धोखे से बुला लिया। जब वह नहर कोठी पर पहुंचा तो वहां पर पहले से ही मौजूद वंश के अलावा कस्बा झबरेड़ा निवासी अभिषेक कुमार और ग्राम बूढ़पुर निवासी अभी कुमार अपने हाथों में लाठी डंडे लिए खड़े थे। उनके पहुंचने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। उनके शोर पर पास में ही आम के बाग में काम करने वाले कुछ लोग वहां पर आ गए। लोगों को आते देख...