प्रयागराज, अप्रैल 23 -- एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के असरावल गांव निवासी हार्डवेयर दुकानदार एहतमाम हैदर को मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे कुछ लोगों ने फोन कर पहले घर से गांव के बाहर बुलाया। इसके बाद लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। आरोपियों ने पिस्टल की मुठिया से सिर पर प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल एहतमाम को परिजनों ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। परिजनों ने मरियाडीह धूमनगंज के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...