पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम मुड़ेला खुर्द निवासी चंद्रसेन पुत्र रामकुमार ने थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि 5 अक्टूबर को रात नौ बजे गांव के कमल ने अपने साथी के साथ मिलकर उसको ग्राम बिठौरा कला में बुलाया। जब वह वहां पहुंचा तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। उसके बाद वह किसी तरह घर वापस आ गया। घर आने पर आरोपी ने मोबाइल पर कॉल करके किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...