काशीपुर, फरवरी 15 -- काशीपुर संवाददाता। घर से बिना बताए निकली नाबालिग संदिग्ध हालात में लापता हो गई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर उसकी गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। रम्पुरा निवासी अमरजीत सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 25 जनवरी को उसकी नाबालिग पुत्री प्रीत कौर घर से बिना बताए कहीं चली गई और उसके बाद से लापता है। उन्होंने आसपास और नाते रिश्तेदारों में काफी ढूंढा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...