प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। देल्हूपुर के तवंकलपुर गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर कुछ लोगों ने दलित युवक और उसकी मां को घर से बाहर घसीटकर मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में नौ लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया गया है। तवंकलपुर गांव निवासी रॉबिन कुमार और पड़ोसी गयासुद्दीन के बच्चों में विवाद हो गया था। आरोप है कि इसे लेकर गयासुद्दीन, अब्दुल कुद्दूस, अबू जैद, जीशान और चार-पांच अन्य लोग लाठी, फरसा, कुल्हाड़ी लेकर उसके घर आए और गालियां देने लगे। आरोप है कि उक्त लोगों ने रॉबिन के भाई नितिन कुमार और मां निर्मला देवी को घर से बाहर खींचकर मारापीटा। पीड़ित ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...