मुरादाबाद, सितम्बर 6 -- मझोला थाना के खुशहालपुर चौकी क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवती घर से बाहर गई और लापता हो गई। युवती की दादी ने अज्ञात युवक पर बहलाफुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। थाना मझोला के खुशहालपुर चौकी क्षेत्र के बैंक कालोनी निवासी वृद्धा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पोती 22 वर्ष की है। चार सितंबर को सुबह करीब आठ बजे उसकी पोती घर से बाहर गई थी। आरोप लगाया कि कोई युवक उसे बहलाफुसला कर भगा ले गया। एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ बहलाफुसला कर अगवा करने का केस दर्ज किया है। युवती की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...