गोरखपुर, फरवरी 13 -- कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज क्षेत्र के अलगटपुर गांव में गुरुवार सुबह जंगल की तरफ शौच को गई युवती को गांव के एक परिवार के तीन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के अलगटपुर गांव के टोला सोनाटीकर निवासी अकाली देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार की सुबह 6:30 बजे मेरी बेटी मंजू जंगल की तरफ शौच को गई थी। वहां पहले से मौजूद सुनीता, उसका बेटा आनन्द और बेटी नीलम ने बेटी मंजू को मारपीट कर घायल कर दिया। जाते जाते धमकी देते गए कि अगर थाने गई तो जान से मार देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...