एटा, दिसम्बर 1 -- कक्षा आठ का छात्र घर से गायब हो गया। देरशाम तक परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे। कहीं पर भी पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी से छात्र की तलाश कर रही है। कोतवाली नगर के मोहल्ला एमपी नगर सौ फुटा रोड पर तेजवीर सिंह परिवार के साथ रहते हैं। बच्चे की मां प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। सोमवार की दोपहर को परिवार के लोग किसी काम से बाहर गए थे। उनका 12 वर्षीय बेटा प्रियांशु स्कूल गया था। दोपहर जब माता-पिता घर आए तो घर का ताला लगा हुआ था। इधर उधर देखा तो बालक का कहीं पर पता नहीं चल सका। परिवार के लोगों ने पुलिस को अपहण की सूचना दे दी। अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। कोतवाली नगर पुलिस के अलावा अधिकारी भी पहुंच गए। सीसीटीवी में उसकी तलाश की। पुलिस का दावा है कि उसका अपहरण नहीं ह...