गिरडीह, जून 25 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फिटकोरिया में बदमाशों ने सहदेव महतो के घर से एक बाइक, होंडा मशीन और एक ड्रील मशीन की चोरी कर ली। गृहस्वामी को सुबह में घटना की जानकारी हुई। तब बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को इस घटना की सूचना दी। बताया जाता है कि भुक्तभोगी परिवार रात में खाना खाकर सो गए थे। खराब मौसम होने का लाभ लेकर बदमाश सहदेव महतो के मकान की छत से घर के भीतर घुस गए और मुख्य दरवाजा को खोल दिया। बदमाशों ने जे एच जी 0594 नंबर की बाइक और होंडा मशीन एवं ड्रील मशीन चुराकर ले गया। सुबह गृहस्वामी ने मुख्य दरवाजा खुला पाया। घर से बाइक के अलावा अन्य दो सामान गायब देखा। चोरी गए सामान की काफी खोजबीन की लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। इधर, थाना में दिए गए आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच पड़ता...