पीलीभीत, अगस्त 20 -- दियोरिया कला। आबकारी विभाग ने एक सूचना के बाद मधवापुर में सनराइज स्कूल के पास एक घर में छापामारी की। यहां तीन पेटी शराब बरामद की और कार्रवाई के लिए दियोरिया कोतवाली ले गयी। यहां पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। कोतवाल दिगंबर सिंह ने बताया कि मधवापुर में आबकारी विभाग द्वारा एक घर से छापामार कर शराब बरामद की गई। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...