देहरादून, जुलाई 2 -- देहरादून। एक युवक के घर में घुसा चोर मोबाइल, नगदी और स्कूटर चोरी कर फरार हो गया। मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संजय वर्मा निवासी पटेल रोड ने तहरीर दी। बताया कि वह रोज की तरह 31 जुलाई को काम से कमरे पर वापस आए। रात को सो गए। तड़के करीब साढ़े चार बजे नींद खुली तो पाया कि घर के कमरे का दरवाजा खुला था और टांगी गई पैंट जमीन पर पड़ी थी। उन्होंने देखा तो कमरे से मोबाइल फोन, पैंट की जेब की रखी 10,400 रुपये नगदी और घर में खड़ा स्कूटर चोरी हो गया था। उन्होंने मंगलवार सुबह शहर कोतवाली जाकर शिकायत दी। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...