काशीपुर, फरवरी 12 -- बाजपुर, संवाददाता। मौसी के घर रहने आई युवती बिना बताये घर से फरार हो गई। युवती के लापता होने की सूचना मौसी ने पुलिस को दी। वहीं कुछ समय बाद युवती अपने प्रेमी के साथ विवाह कर कोतवाली पहुंच गई। जहां उसने प्रेमी के साथ रहने की बात पुलिस को बताई। वहीं मौसी ने खफा होकर कोतवाली में हंगामा किया। उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी एक बालिग युवती संजय कॉलोनी में अपनी मौसी के यहां रहती थी जो कुछ दिन पूर्व संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गई थी। युवती के लापता होने की सूचना मौसी ने कोतवाली में दी थी और युवती की बरामदगी की मांग भी की थी। पुलिस इस युवती को तलाश कर रही थी कि बुधवार को यह युवती गांव मड़ैया हट्टू निवासी एक युवक के साथ कोतवाली पहुंची और प्रेम विवाह करने की बात कही। सूचना पर युवक और युवती के परिजन भी पहुंच गये। युवती को अपने ...