समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण से परीक्षा देने निकले युवक की झारखंड में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को मृतक का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण वार्ड 9 निवासी सुरेश पोद्दार का पुत्र मनीष कुमार (27) बताया गया है। घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई अमित कुमार ने बताया कि 9 दिसंबर को मनीष घर से पटना एग्जाम देने की बात कह कर निकाला था। इसके बाद 10 दिसंबर को झारखंड से मोबाइल पर सूचना मिली कि आपके भाई मनीष को बेहोशी की अवस्था में बोकारो मुफस्सिल थाना व ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया है। संध्या 4 बजे पुन: फोन आया कि उसकी मौत हो गई। इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम कराकर आज घर लाया गया और अंतिम संस्कार...