फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 21 -- कायमगंज, संवाददाता कम्पिल रोड स्टेशन के समीप युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। कम्पिल रोड स्टेशन के खंभा नंबर 174/12 के पास शुक्रवार सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान कटिया गांव निवासी 25 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र लालाराम के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मनोज शुक्रवार तड़के करीब चार बजे घर से निकला था। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से कटने का प्रतीत होता है। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने बताया कि मनोज मानसिक रूप से विक्षिप्त था और अपने तीन भाइयों तथा दो बहनों में सबसे छो...