प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 8 -- घर से निकले युवक का देर रात तालाब में शव उतराया मिला। रात में ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। लालगंज कस्बे के सांईकुटी वार्ड निवासी 44 वर्षीय राजेश कुमार गुरुवार शाम घर से निकला और कुछ दूरी पर स्थित तालाब में मछली पकड़ रहे लोगों को देखने लगा। देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। परिजन आशंका पर देर रात तालाब के पास पहुंचे तो शव पानी में उतराया मिला। परिजनों ने आनन फानन में बाहर निकाला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन दौरा की बीमारी की वजह से पानी में डूबने की आशंका जता रहे हैं। कोतवाल प्रदीप कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...