प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 24 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के खभोर गांव के समीप सई नदी किनारे मंगलवार देर शाम चरवाहों को युवक का शव दिखाई पड़ा। जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस आई तो कुछ ही देर में उसकी पहचान हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के खभोर गांव निवासी 38 वर्षीय ताज अहमद ट्रक चलाता था। वह इस बीच घर पर ही था। सुबह करीब 10 बजे वह घर से निकला तो वापस नहीं नहीं लौटा। शाम करीब पांच बजे गांव से गुजरी सई नदी किनारे उसका शव देखा गया। एसओ पुलिस बल के साथ पहुंचे। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसकी पहचान कर लिया। सूचना पर परिजन भी आ गए। लोगों के बीच हत्या कर शव फेंकने की चर्चा रही। एसओ अंकुर कैथवास ने बताया कि शव पर कोई जाहिरा चोट नहीं दिख रही है। परिजन किसी पर कोई आरोप नहीं लगा...