प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 22 -- वैशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मानधाता थाना क्षेत्र के रामपुर बंतरी निवासी विनोद कुमार गौतम का 19 वर्षीय छोटा बेटा करन गौतम सोमवार शाम घर से निकला तो वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन कहीं पता नहीं चला। मंगलवार अपराह्न तीन बजे घर से 100 मीटर दूर कुंए के पास गांव के बच्चे जानवर चरा रहे थे तो कुंए में शव देखा। कुछ ही देर में करन के घरवाले भी आ गए। सूचना पर पुलिस पहुंची तो शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजन कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...