मिर्जापुर, फरवरी 15 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भगवतीपुर गांव स्थित नहर में शुक्रवार की सुबह अधेड़ का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार अधेड़ की पैर फिसलने से नहर में गिरकर डूबने से मौत हुई है। क्षेत्र के ममोलापुर गांव के नैपुरवा निवासी 50 वर्षीय राजेश पटेल पुत्र स्व. राधेश्याम सुबह लगभग नौ बजे घर से भगवतीपुर जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन बीच रास्ते में ही नहर में डूबने से उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतक राजेश के छोटे पुत्र महेश ने बताया कि सुबह लगभग ग्यारह बजे से सूचना मिली कि पिता नहर में गिरने से डूब गए थे। जिससे उनकी मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चुनार कोतवाल रविंद्र भूषण मौर...