गौरीगंज, दिसम्बर 30 -- भादर। पीपरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 24 वर्षीय युवती बीते शुक्रवार को साढ़े 11 बजे घर से निकली थी। काफी समय बीत जाने के बाद भी युवती घर नही पंहुची। चिंतित परिजनों ने सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन किया लेकिन कहीं सुराग नही लगा। युवती के पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। जिस पर सोमवार को पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ अपहरण व बहला फुसलाकर भगाने का केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक पीपरपुर श्रीराम पांडेय ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर युवती की खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...