गौरीगंज, नवम्बर 5 -- अमेठी। थाना क्षेत्र भाले सुल्तान शहीद स्मारक के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते मंगलवार की सुबह उसकी 21 वर्षीय बहन घर से शौच के लिए निकली थी। उस समय के घर के सदस्य धान पीटने के लिए गए थे। जहां से लौटने के बाद परिजनों ने युवती की खोजबीन शुरू की। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी वह नहीं मिली। एसओ भाले सुल्तान तनुज पाल ने बताया कि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर युवती की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...