किशनगंज, नवम्बर 8 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज सदर थाना क्षेत्र से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर गुरुवार को किशनगंज सदर थाना में युवती के पिता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवती 6 नवंबर को घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। लेकिन देर शाम तक जब वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। लेकिन युवती का मोबाइल ऑफ बता रहा था। परिजन सभी रिश्तेदारों के घर भी अपनी पुत्री की खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजनों को किसी ने बताया कि बंगाल का एक युवक उक्त युवती से फोन पर बातचीत करता था। परिजनों को आशंका है की उनकी पुत्री का अपहरण हुआ है। किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि युवती के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है...