बांका, जून 30 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की एक महिला पिछले दो दिनों से लापता है, इस संबंध में महिला जीरा देवी के पति नंद किशोर मांझी ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि शनिवार को उनकी पत्नी घर से बिना कुछ बोले निकल गई तथा वापस नहीं लौटी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी बीमार हैं तथा दिमागी रूप से भी बीमार हैं। उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने अपने रिश्तेदारों तथा आसपास के गांवों में काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने पुलिस से पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...