गोरखपुर, जून 7 -- चिलुआताल/पीपीगंज। चिलुआताल और पीपीगंज इलाके में घर से निकली किशोरी लापता हो गई। दोनों ही अलग-अलग मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। चिलुआताल इलाके में रहने वाले एक पिता ने किशोरी के लापता होने का केस दर्ज कराया। उसने बताया कि शुक्रवार की सुबह दस बजे के करीब 15 वर्षीय बेटी घर से कलम खरीदने के लिए निकली थी और फिर नहीं लौटी। पीपीगंज थाने में भी किशोरी के लापता होने का केस दर्ज कराया। महिला ने बताया कि 14 वर्षीय बेटी गुरुवार से लापता है। काफी तलाश के बाद भी नहीं मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...