देवरिया, नवम्बर 11 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति उप नगर के एक वार्ड में मकान बनवा रहते है। उनकी 14 वर्षीय बेटी 8 नवम्बर की शाम को घर से पशुओं को जूठन खिलाने के निकली थी। जो देर रात जब वापस नहीं लौटी तो हम सभी परेशान हो गए। आसपास के जगहों एवं रिस्तेदारों के यहां पता किया गया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। पिता ने बहला फुसलाकर उसे भगाने का आरोप भी लगाया है। किशोरी के पिता के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुटी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...