मुजफ्फर नगर, जुलाई 28 -- मोहल्ला नवाब पट्टी निवासी युवा व्यापारी वरदान अग्रवाल उर्फ सीटू(42) रविवार की सुबह करीब 8.30 बजे अपने घर से बाजार गया था तथा देर शाम तक नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने वरदान की तलाश शुरू की। व्यापारी वरदान को अंतिम बार कुछ लोगों ने मीरापुर में ही पुराने मेरठ बस स्टैंड के समीप देखा था। लापता व्यापारी का मोबाइल भी घर पर ही मिला। व्यापारी वरदान के लापता होने की सूचना पर दर्जनों व्यापारी उसके आवास पर जमा हो गये। लापता व्यापारी के भाई नीरव अग्रवाल ने सोमवार को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से लापता व्यापारी की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...