गाजीपुर, जुलाई 10 -- जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के देवैथा गांव से एक 13 वर्षीय बालक के लापता होने का मामले में कोतवाली में गुमशुदगी बुधवार को दर्ज की गई। शाहिना खातून निवासी देवैथा ने बताया कि 13 वर्षीय पुत्र वारिस खान भोजन कर अपने बड़े भाई अयान के सहज जन सेवा केंद्र की दुकान पर जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन वह दुकान न जाकर कहीं और चला गया और तब से उसका कुछ पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...