बलिया, जून 23 -- बलिया। परिजनों की डांट से नाराज होकर निकले बालक को दुबहड़ पुलिस ने वाराणसी से बरामद कर लिया। साथ लेकर पहुंची पुलिस ने बालक को परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि दुबहड़ थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले 10 वर्षीय बालक को रविवार को किसी बात को लेकर घरवालों ने डांट दिया। इसके बाद नाराज होकर किसी प्रकार बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और गुजर रही स्पेशल ट्रेन में सवार हो गया। इसकी जानकारी होते ही एसओ दुबहड़ मिथिलेश कुमार ने सोशल मिडिया के जरिये जनपद तथा आसपास के जिलो और आरपीएफ-जीआरपी को अवगत कराया। इसी बीच बालक वाराणसी के मड़ुआडीह रेलवे स्टेशन पर उतरकर टहल रहा था। उसकी पहचान कर आरपीएफ के जवानों ने बरामद कर लिया। इसके बाद उन्होंने मामले से दुबहड़ पुलिस को अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...