बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- घर से नगद 10 हजार और दो मोबाइल चुराये चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के सदर बाजार में शनिवार की रात चोरों ने गौरी हलवाई के घर में घुसकर दस हजार नगद, दो मोबाइल सहित 40 हजार की संपत्ति चुरा ली। मामले में तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। गौरी हलवाई के पुत्र टिंकु कुमार ने बताया कि रात करीब एक बजे कुछ आहट होने पर निंद खुली तो देखा घर में तीन लोग हैं। उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो तीनों भाग निकले। 10 हजार, बेड पर रखे दो मोबाइल चुरा लिया गया। पीड़ित का कहना है कि रात में डायल 112 पर सूचना दी गयी थी। लेकिन, पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...