नोएडा, जून 28 -- ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के चिपियाना खुर्द गांव में एक मकान से चोर नगदी व मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। घटना के समय दंपति घर में सोए हुए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बिसरख पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक आकांक्षा ने बताया कि वह अपने पति के साथ रहती है। सोमवार की रात पति-पत्नी घर में सोए हुए थे। इसी बीच चोर घर 55 हजार रुपये और मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। पीड़ित परिवार को घटना की भनक तक नहीं लगी। सुबह होने पर चोरी की घटना के बारे में पता चला। आकांक्षा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...