नोएडा, मई 10 -- नोएडा। सेक्टर-25 के जलवायु विहार निवासी आरएस प्रभाकर के घर से एक लाख रुपये और करीब सात लाख रुपये के गहने चोरी हो गए। जिस समय वारदात हुई, उस वक्त परिवार शादी समारोह में हिस्सा लेने देहरादून गया था। बदमाश घर में लगा सीसीटीवी का रिकॉर्डर भी ले गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...