फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- फरीदाबाद, संवाददाता। मकान मालिक घर में सोते रहे और चोर घर से हजारों रुपये नगद व सोने के जेवरात और मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। घटना 28 नवंबर सुबह 3:00 से 4:00 के बीच हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जवाहर कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार का कहना है कि वह पोच पैकिंग की मशीन बनाने का काम करते हैं। 28 नवंबर को वह शादी समारोह से आए थे, इस कारण उन्होंने अपना मोबाइल फोन सोने की अंगूठी और करीब 35000 घर में ही टेबल पर रख दिए थे। सुबह करीब 3 से 4:00 बजे के बीच चोरों ने छत से अंदर घर में प्रवेश करके एक मोबाइल फोन, एक सोने की अंगूठी और 35000 चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...