लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- श्हर के एक डॉक्टर ने घरेलू नौकर पर लाखों की नगदी और जेवर चोरी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आफीसर कॉलोनी निवासी डॉ. सतीश कुमार वर्मा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव श्रीनगर निवासी निर्मल कुमार उनके घर में काम करता था। निर्मल ने करीब एक साल पहले काम छोड दिया था। लेकिन वह उनके घर आता जाता रहता था। उनका आरोप है कि निर्मल ने घर के कमरे की नकली चाभी बनवा ली, और उसी से चोरी की घटना को अंजाम देता रहा। बताया कि वह घर से अब तक करीब ढाई से तीन लाख की नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरात गायब हो चुके हैं। उसे 17 अगस्त को घर की देखभाल करने वालों ने चोरी करते हुए पकड़ लिया था। इसके बाद वह भाग गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्द...